scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशबिहार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा राजद में शामिल

बिहार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा राजद में शामिल

Text Size:

पटना, 25 जून (भाषा) बिहार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गईं।

कई बार विधायक और सांसद रह चुकीं कुशवाहा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुईं।

राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने खगड़िया लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर 2019 में भारतीय जनता पार्टी भाजपा छोड़ दी थी। इस सीट का वह पूर्व में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

पिछले साल उन्होंने टिकटों की बिक्री का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से इस्तीफा दे दिया था।

एक समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करीबी मानी जाने वालीं कुशवाहा 2014 तक जनता दल (यूनाइटेड) में रहीं, उसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गईं और उनके पति ने मधेपुरा से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहे।

इस अवसर पर यादव ने भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के इटावा की घटना का उल्लेख किया जहां अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक कथावाचक को ‘सार्वजनिक रूप से अपमानित’ किया गया।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने आरोप लगाया, ‘‘यह भाजपा-आरएसएस का असली चरित्र है। वे किसी दलित या ओबीसी को सम्मान मिलते नहीं देख सकते।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments