नई दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर जिले के रिहायशी इलाके बटाला में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिससे 16 लोगों की मौत हो गई. इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
पंजाब के बटाला में स्थित एक अनाधिकृत पटाखा फैक्टरी में बुधवार अपराह्न् हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई हैं, और कई अन्य घायल हैं. विस्फोट इतना तेज था कि आवाज पूरे बटाला शहर में सुनाई दी. विस्फोट में आसपास मौजूद एक कार और एक ट्रैक्टर गैराज भी उड़ गया. पटाखा फैक्टरी के इस विस्फोट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह और गुरदासपुर से सांसद सन्नी देओल ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर लगभग तीन बजे हुए हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि एक प्रत्यक्षदर्शी ने 12 शवों को ले जाते हुए देखा. कथित तौर पर विस्फोट के समय फैक्टरी में 25-30 श्रमिक काम कर रहे थे.
इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘पंजाब के बटाला में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान के बारे में सुनकर दुखी हूं इस घटना की वजह जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके परिवारों के प्रति संवेदना है और घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.’
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने ट्वीट किया, ‘बटाला में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान का गहरा दुख पहुंचा है. राहत और बचाव के प्रयासों के तहत डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में बचाव अभियान जारी है.’
गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘बटाला में फैक्ट्री में विस्फोट की खबर जानकर बहुत दुःख पहुंचा है. एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम राहत अभियान के लिए मौके पर कार्यरत है.’
Saddened to learn about the loss of lives due to an explosion at a firecracker factory in Batala, Punjab. Condolences to bereaved families impacted by this tragedy and wishing an early recovery to those injured #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 4, 2019
बटाला निवासी सरदार बलराज सिंह बाबा ने बताया, ‘जिस फैक्टरी में विस्फोट हुआ, वह बटाला शहर के बीचो-बीच स्थित है. हसली के पुल के पास जालंधर रोड पर स्थित फैक्टरी में जब विस्फोट हुआ, उस वक्त वहां काफी संख्या में श्रमिक काम कर रहे थे.’
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ‘पटाखा फैक्टरी में विस्फोट इतना भयानक था कि उसकी आवाज पूरे शहर में सुनाई दी. विस्फोट में आसपास मौजूद मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.’ घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी गुरमीत सिंह ने बताया, ‘पटाखा फैक्टरी करीब दो वीघा जमीन पर बनी हुई थी. विस्फोट से फैक्टरी की पक्की इमारत जमींदोज हो गई.’
गुरमीत के मुताबिक, ‘मैंने मौके से 12 शव एंबुलेंस में ले जाते हुए पुलिस और फायर कर्मियों को देखा है. अंदर अभी कितने शव मौजूद हैं, इसका पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने चारों ओर से घटनास्थल को सील कर दिया है.’
बटाला शहर के निवासी डॉ. रमनजीत सिंह नागी ने बताया, ‘मैं घर में बैठा हुआ था. अचानक विस्फोट की बहुत तेज आवाज सुनाई दी. चंद मिनट में शहर के लोगों को मैंने जालंधर रोड स्थित नाले के पास मौजूद पटाखा फैक्टरी की ओर भागते देखा. थोड़ी देर बाद पता चला कि विस्फोट पटाखा फैक्टरी में हुआ है.’
घटनास्थल पर मौजूद भीड़ में इस बात को लेकर आक्रोश था कि कई बार इस पटाखा फैक्टरी को शहर के बाहर भिजवाने के लिए कहे जाने के बाद भी बटाला-गुरदासपुर प्रशासन और पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं किया.
सूत्रों के मुताबिक, इस पटाखा फैक्टरी को कुछ दिन पहले ही एक नोटिस भेजा गया था. लेकिन नोटिस किसने और क्यों भेजा, फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुःख हुआ, जिला उपायुक से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) September 4, 2019
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ )