scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को सदैव श्रद्धा के साथ याद किया जाएगा।

मोदी ने कहा कि मुखर्जी ने देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए अतुलनीय साहस और शक्ति का परिचय दिया।

मुखर्जी हिंदू महासभा से जुड़े थे। उन्हें जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता वाली पहली कैबिनेट में शामिल किया गया था हालांकि उन्होंने 1950 में सरकार छोड़ दी और 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। वर्ष 1953 में जम्मू-कश्मीर में उनका निधन हो गया था।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments