scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतआईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर सेबी के निदेशक मंडल में शामिल

आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर सेबी के निदेशक मंडल में शामिल

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) आर्थिक मामलों के विभाग में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अनुराधा ठाकुर को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है। बाजार नियामक की वेबसाइट पर बुधवार को यह जानकारी दी गई।

ठाकुर 1994-बैच की हिमाचल प्रदेश कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी है। वह अप्रैल में ओएसडी के रूप में आर्थिक मामलों के विभाग में शामिल हुईं। अजय सेठ के 30 जून को 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद वह एक जुलाई से आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगी।

बाजार नियामक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, ठाकुर को सेबी के निदेशक मंडल में अस्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी इसके अन्य अस्थायी सदस्य हैं।

सेबी के निदेशक मंडल में एक चेयरमैन, चार पूर्णकालिक सदस्य और तीन अस्थायी सदस्य होते हैं।

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, ठाकुर को 16 जून से सेबी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया।

सेबी के निदेशक मंडल की बैठक आज यानी बुधवार को होने वाली है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments