scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशमहराजगंज में अराजकतत्वों ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया

महराजगंज में अराजकतत्वों ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया

Text Size:

महराजगंज (उप्र), 15 जून (भाषा) महराजगंज जिले के एक गांव में कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके कारण क्षेत्र में तनाव जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव की है जहां एक पार्क में स्थापित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्क में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments