scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअहमदाबाद विमान हादसा: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मनीषा थापा के परिजनों से मुलाकात की

अहमदाबाद विमान हादसा: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मनीषा थापा के परिजनों से मुलाकात की

Text Size:

पटना, 14 जून (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में सवार चालक दल की सदस्य मनीषा थापा के परिजनों से शनिवार को मुलाकात की।

इस हादसे ने मनीषा के परिवार और पड़ोसियों को गहरा दुख दिया है।

मनीषा ने पटना से पढ़ाई की थी और अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां जगदेव पथ इलाके के महुआबाग में रहती थी।

बृहस्पतिवार को विमान दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मनीषा के माता-पिता और भाई अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।

चौधरी ने मनीषा के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गुजरात के अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण एअर इंडिया विमान हादसे में हमारे बिहार के पटना की रहनेवाली, विमान की चालक दल की सदस्य मनीषा थापा का निधन अत्यंत दुखद है। मनीषा थापा का परिवार काफी पीड़ा में है।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “इस दुर्घटना में एक बेटी को खोना माता-पिता और उनके भाई-बहन के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। हम सब इस शोक की घड़ी में परिवार के साथ हैं।”

चौधरी ने मनीषा के परिवार के सदस्यों के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।

पटना के सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की उपाधि हासिल करने वाली मनीषा ने ‘बिजनेस इकोनॉमिक्स’ की पढ़ाई की थी।

मनीषा के चाचा प्रवीण तमांग ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा था, “हम हैरान हैं…उसने अभी-अभी अपना करियर शुरू किया था।”

मनीषा के पिता राजू थापा बिहार पुलिस में हैं और वर्तमान में बेगूसराय जिले में तैनात हैं जबकि मां गृहिणी हैं।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments