scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश : ग्वालियर में बारिश के बीच टिन शेड पर दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश : ग्वालियर में बारिश के बीच टिन शेड पर दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत

Text Size:

ग्वालियर, 13 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में शुक्रवार को भारी बारिश और हवाओं के बीच एक घर की दीवार टिन शेड पर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बहोदापुर थाने के उपनिरीक्षक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े चार बजे ट्रांसपोर्ट नगर में हुई।

उन्होंने बताया, ‘कुछ लोग बारिश से बचने के लिए टिन शेड के नीचे शरण लिए हुए थे, तभी एक घर की दीवार उस पर गिर गई। बचाव दल मौके पर पहुंचा और लोगों को मलबे से बाहर निकाला। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए।’

उपनिरीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान जावेद खान (32), इसराइल अहमद (40) और मफरत खान (35) के रूप में हुई है।

भाषा

सं, दिमो, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments