scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमखेलमालदा और मुर्शिदाबाद के बीच मुकाबले के साथ बुधवार को शुरू होगी दूसरी बंगाल प्रो टी20 लीग

मालदा और मुर्शिदाबाद के बीच मुकाबले के साथ बुधवार को शुरू होगी दूसरी बंगाल प्रो टी20 लीग

Text Size:

कोलकाता, 10 जून (भाषा) मौजूदा संयुक्त चैंपियन सोबिस्को स्मैशर्स मालदा और मुर्शिदाबाद किंग्स बुधवार को यहां ईडन गार्डन्स में बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सत्र के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

स्मैशर्स की टीम को भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और रितिक चटर्जी की मौजूदगी से मजबूती मिलेगी जबकि किंग्स को सुदीप कुमार घरामी और युवा अंकित चटर्जी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी।

महिलाओं की प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को जेयू, द्वितीय परिसर, सॉल्ट लेक में शुरू होगी जिसमें सुबह मुर्शिदाबाद क्वीन्स का मुकाबला हार्बर डाइमंड्स से होगा।

इसके बाद दोपहर में गत चैंपियन लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स का मुकाबला सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से होगा।

पुरुषों का लीग चरण 24 जून तक चलेगा। दोनों सेमीफाइनल 26 जून को और फाइनल 28 जून को होगा। सेमीफाइनल और फाइनल ईडन गार्डन्स में होंगे।

डीआरएस को दोनों प्रतियोगिताओं में लागू किया जाएगा।

महिलाओं के लीग मैच 25 जून तक चलेंगे। सेमीफाइनल 27 जून को सॉल्ट लेक में और फाइनल 28 जून को ईडन गार्डन्स में होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments