scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशतृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के नेता का पुलिसकर्मी पर जबरन वसूली का आरोप, छह साल के लिए निलंबित

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के नेता का पुलिसकर्मी पर जबरन वसूली का आरोप, छह साल के लिए निलंबित

Text Size:

कोलकाता, एक जून (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल द्वारा पुलिस के एक अधिकारी को फोन पर धमकी दिए जाने के कथित ‘ऑडियो क्लिप’ को लेकर उठे विवाद के बीच, पार्टी की छात्र शाखा के बीरभूम जिलाध्यक्ष ने उसी पुलिस अधिकारी पर जबरन वसूली का आरोप लगाकर रविवार को विवाद खड़ा कर दिया।

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमएसपी) के बीरभूम जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के अवैध कृत्य के लिए पुलिसकर्मी को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, टीएमसीपी ने एक लोक सेवक के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने के लिए अपने बीरभूम जिलाध्यक्ष बिक्रमजीत साव को छह साल के लिए निलंबित करने की घोषणा की।

वीडियो की प्रामाणिकता की ‘पीटीआई-भाषा’ पुष्टि नहीं कर सकी है।

वीडियो में साव, बोलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक पर ‘रेत, कोयले के अवैध खनन के जरिए धन उगाही करने और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आम लोगों को लूटने’ का आरोप लगाते देखे जा सकते हैं।

साव को अनुब्रत मंडल का करीबी सहयोगी माना जाता है।

टीएमसीपी के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘बिक्रमजीत साव को आज से छह साल की अवधि के लिए निलंबित किया जाता है।’’

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments