सिवनी, 30 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में सुकतारा हवाई पट्टी पर शुक्रवार सुबह गलत लैंडिंग के कारण प्रशिक्षण विमान पलट गया, लेकिन इसकी प्रशिक्षु महिला पायलट सुरक्षित है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान गलत लैंडिंग के कारण पलटा। हवाई पट्टी सिवनी जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर है।
अधिकारी ने बताया कि विमान उड़ा रही प्रशिक्षु महिला पायलट को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हवाई पट्टी का रखरखाव मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग करता है।
सिवनी की जिलाधिकारी संस्कृति जैन ने बताया कि संबंधित विभाग को जांच करने को कहा गया है, जिसके बाद दुर्घटना का सही कारण स्पष्ट होगा।
भाषा
सं, दिमो, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.