नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि महिला समृद्धि योजना जैसी व्यापक योजना को लागू करने के लिए 100 दिन का समय पर्याप्त नहीं है और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र महिला को मिलेगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों के लिए अपने ‘‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’’ में गरीब परिवारों की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत 2,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था।
दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस योजना को लागू करने के लिए 5,100 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी थी।
गुप्ता ने इस योजना के कार्यान्वयन के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि महिला समृद्धि योजना जैसी व्यापक योजना के कार्यान्वयन के लिए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है।’’
दिल्ली की भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘हमें दिल्ली की महिलाओं तक एक पूर्ण योजना के साथ पहुंचना है, जिनकी पात्रता की जांच की जाएगी और इसके लिए पंजीकृत किया जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों को हर महीने पैसा मिलेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि कोई भी महिला छूटे। यह योजना शुरू होगी और प्रत्येक पात्र महिला को इसका लाभ मिलेगा।’’
पूर्व में, आम आदमी पार्टी (आप) ने सवाल किया था कि सत्तारूढ़ भाजपा महिलाओं को 2,500 रुपये देने के अपने वादे को कब पूरा करेगी।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.