scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशकन्नड़ समर्थक संगठन ने अभिनेता कमल हासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

कन्नड़ समर्थक संगठन ने अभिनेता कमल हासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Text Size:

बेंगलुरु, 28 मई (भाषा) कन्नड़ समर्थक संगठन ‘कर्नाटक रक्षणा वेदिके’ ने बुधवार को अभिनेता कमल हासन की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हासन ने चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान हाल में कहा था कि ‘तमिल से कन्नड़ भाषा का जन्म हुआ।’

अधिकारियों ने बताया कि प्रवीण शेट्टी के नेतृत्व वाले संगठन ने यहां आर टी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराकर अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में संगठन ने आरोप लगाया कि अभिनेता द्वारा दिए गए ‘‘विवादास्पद बयान’’ से न केवल कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि इससे कन्नड़ और तमिलों के बीच जहर का बीज बोया गया है और कन्नड़ लोगों का अपमान किया गया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है, ‘‘हर बार जब कोई नयी तमिल फिल्म रिलीज होती है, तो वे लगातार कन्नड़ लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाते हैं। इस तरह के बयान लगातार दिए जाते रहे हैं और इससे कन्नड़ और तमिलों के बीच शांति और व्यवस्था बाधित हुई है।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें शिकायत मिली है। लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। हम कानूनी राय ले रहे हैं और उसके अनुसार हम मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे।’’

अभिनेता की टिप्पणी से कन्नड़ समर्थक कई संगठनों में रोष फैल गया है। उन्होंने राज्य के बेलगावी, मैसूरू, हुबली, बेंगलुरु समेत कई जगहों पर हासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

हासन के बयान की निंदा करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि वह राज्य के लोगों से माफी मांगें। उन्होंने आगाह किया है कि अगर हासन माफी नहीं मांगते हैं तो राज्य में उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रदर्शन में बाधा डाली जाएगी। कार्यकर्ताओं ने बेलगावी और कुछ अन्य स्थानों पर हासन के पोस्टर भी जलाए तथा उनके खिलाफ नारे लगाए।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments