scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशवाईएसआर कांग्रेस के नेता गोवर्धन रेड्डी अवैध खनन के आरोप में गिरफ्तार

वाईएसआर कांग्रेस के नेता गोवर्धन रेड्डी अवैध खनन के आरोप में गिरफ्तार

Text Size:

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश), 26 मई (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के. गोवर्धन रेड्डी को खनिज के अवैध खनन समेत अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने रेड्डी को रविवार देर रात बेंगलुरु के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया और वेंकटगिरी अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उन्हें (रेड्डी) अवैध खनन, विस्फोटकों के अनधिकृत उपयोग और आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’’

पूर्व कृषि मंत्री रेड्डी नेल्लोर जिले के पोडालकुरु मंडल में कथित तौर पर अवैध खनन में शामिल थे।

पुलिस ने कहा कि रेड्डी ने खनन गतिविधि के दौरान अवैध रूप से विस्फोटकों का इस्तेमाल किया और इसका विरोध करने पर स्थानीय आदिवासियों को जातिसूचक शब्द कहे।

इस बीच, वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मेरुगु नागार्जुन ने रेड्डी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे तेदेपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार द्वारा ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध की क्रूर कार्रवाई’’ बताया।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments