मुंबई, 22 मई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने यह सुनिश्चित किया कि तुर्किये स्थित ‘एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज सेलेबी’ की सहायक कंपनी के कर्मचारियों को दूसरी कंपनी में समायोजित किया जाए।
अपनी पार्टी के संगठन भारतीय कामगार सेना (बीकेएस) के सदस्यों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि ‘सेलेबी नैस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया’ में कार्यरत लोगों को ‘इंडो-थाई एयरपोर्ट सर्विसेज’ में समायोजित किया गया है।
ठाकरे ने कहा, ‘‘हम देश में ऐसी कंपनियां नहीं लाते। सेलेबी नैस को बंद करने के लिए कहने के बाद, मुझे पता चला कि यह तुर्किये की एक कंपनी थी। हम ऐसी कंपनी से कुछ नहीं चाहते जो हमारे देश के खिलाफ हो। यहां तक कि नयी कंपनी भी सरकार ही देश में लाई है। केंद्र सरकार ही इन कंपनियों को देश में लाती है और हम अपने लोगों को भर्ती करने के लिए कंपनियों से बात करते है।’’
उन्होंने बीकेएस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपको सतर्क रहना होगा।’’
ठाकरे ने कहा, ‘‘शिवसेना (उबाठा) श्रमिक वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और कभी भी उनके विश्वास को कम नहीं होने देगी।’’
‘सेलेबी नैस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया’ द्वारा बुधवार को तीन याचिकाएं दायर की गईं, जिनमें केंद्र सरकार द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) के साथ सुरक्षा मंजूरी रद्द करने और इसके बाद अनुबंध समाप्त करने के फैसले को चुनौती दी गई।
सेलेबी के पास ‘सेलेबी नैस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ की 59 प्रतिशत पूंजी है।
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान तुर्किये द्वारा पाकिस्तान को दिए गए समर्थन पर भारत में हो रही तीखी प्रतिक्रिया के बीच, भारत के विमानन सुरक्षा नियामक बीसीएएस ने पिछले सप्ताह ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा’’ के आधार पर सेलेबी की भारतीय शाखा ‘सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया’ की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी थी।
भाषा
देवेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.