scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशरेलवे ने प्रधानमंत्री के अमृत भारत कार्यक्रम से पहले सभी जोन और डिवीजन से खुदाई कार्य रोकने को कहा

रेलवे ने प्रधानमंत्री के अमृत भारत कार्यक्रम से पहले सभी जोन और डिवीजन से खुदाई कार्य रोकने को कहा

Text Size:

(जीवन प्रकाश शर्मा)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) रेल मंत्रालय ने राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम से पहले सभी जोन और डिवीजन को खुदाई का काम रोकने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान से देशभर में 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

यह परिपत्र 21 और 22 मई की तिथियों के लिए है, और ये आदेश इसलिए जारी किए गए हैं क्योंकि इन कार्यों से कार्यक्रम के लिए आवश्यक ऑप्टिकल फाइबर संचार प्रणाली में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

बीस मई के परिपत्र में कहा गया है, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक और पलाना स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे, जबकि जोनल रेलवे के अन्य स्टेशनों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोड़ा जाएगा।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इसके मद्देनजर, यह सख्त निर्देश दिया जाता है कि 21 मई को रात 12 बजे से 22 मई को रात 10 बजे तक खुदाई का कोई भी काम नहीं किया जाना चाहिए, ताकि कार्यक्रम के दौरान ऑप्टिकल फाइबर संचार (ओएफसी) प्रणाली में किसी भी तरह की बाधा से बचा जा सके।’’

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments