श्रीनगर, 21 मई (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता वहीद पारा ने बुधवार को नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने विधानसभा के बजाय पार्टी की बैठक में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा और राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए प्रस्ताव पारित किया।
पारा ने ‘एक्स’ पर लिखा, “नेशनल नेशनल कांफ्रेंस ने 50 विधायकों के समर्थन के साथ विशेष दर्जे और राज्य के दर्जे को लेकर प्रस्ताव पारित किया। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नहीं ऐसा नहीं किया, जहां ऐसे मामले रखे जाते हैं। बल्कि पार्टी कार्यालय नवा-ए-सुबह में किया। इसे समझिए। आगे क्या? पार्टी कार्यालय में कैबिनेट की बैठक होगी?’
वह बुधवार को नेकां की कार्यसमिति की बैठक में पारित किए गए कई प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा और राज्य का दर्जा बहाल कराने से संबंधित प्रस्ताव भी शामिल था।
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.