बेंगलुरु, 21 मई (भाषा) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम ए सलीम को बुधवार को आलोक मोहन की सेवानिवृत्ति के बाद कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक नियुक्त किया गया।
अधिकारियों के अनुसार, मोहन 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले थे। हालांकि, उनका कार्यकाल 21 मई तक बढ़ा दिया गया था।
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘आईपीएस एम ए सलीम, पुलिस महानिदेशक, आपराधिक जांच विभाग, विशेष इकाइयां और आर्थिक अपराध, बेंगलुरु को 21 मई की दोपहर से अगले आदेश तक कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक (एचओपीएफ) का प्रभार सौंपा गया है।’’
इसमें कहा गया कि 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मोहन 21 मई को कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक (एचओपीएफ) पद से सेवानिवृत्त हो गए।
वह मई 2023 से पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.