नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘कश्मीर में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा हमारा ध्यान कश्मीर के विकास पर है. यहां पर टेलीफोन की दिक्कत पहले भी थी लेकिन हमारे लिए कश्मीरी महत्वपूर्ण हैं.’ पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संसद में अपने नेताओं को समझाना चाहिए. मलिक ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर की संस्कृति की हिफाजत करना हमारा कर्तव्य है.
राज्यपाल मलिक ने कहा, ‘सभी विभाग के अफसरों ने ढूंढा की कश्मीर में 50 हज़ार सरकारी नौकरियों में पद रिक्त हैं. हम आने वाले दो से तीन महीनें में इन खाली पदों को भर देंगे. केंद्र सरकार इस पर काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर में 22 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है. हमने नफेड से बात की है. हम सेब की कीमतों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित करेंगे जिससे किसानों को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि जितना उत्पादन होता है उसका 50 प्रतिशत हम खरीदेंगे.
उन्होंने बताया कि हर मंत्रालय से प्रधानमंत्री ने कहा है कि सभी अपने मंत्रालय में देखें की कश्मीर के लिए क्या किया जा सकता है. आने वाले दिनों में हम हर जिले में आईटीआई मेडिकल कॉलेज खोलने कि घोषणा करेंगे.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर में हुई हिंसा का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 2010 में 100 और 2016 में 80 मौतें हुई थी. लेकिन हमने पंचायत और लोकसभा के चुनाव में कोई भी नुकसान नहीं होने दिया, किसी भी प्रकार की कोई भी घटना नहीं होने दी.
उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में गलत- गलत बातें प्रचारित कि जाती हैं. मैं अस्पताल में भी गया था लोगों को दवाइयां दी जा रही थी और उनका इलाज किया जा रहा है. अगर किसी भी प्रकार अनहोनी होती है तो वह फ़ोन की वजह से होती है जिसमें आतंकी और पाकिस्तानी ताकतों का हाथ होता है.
उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों का जिक्र किया और बताया कि 3000 प्राइमरी और 1000 मिडिल स्कूल को खोल दिया गया है. 111 में से 81 टेलीफोन एक्सचेंज को छूट दी गई है. हम अफवाह फ़ैलाने की मौका नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी आने वाले दिनों में सामान्य करने की बात कही.
राज्यपाल ने यह भी कहा कि जम्मू के 10 और कश्मीर के 6 जिलों में मोबाइल फ़ोन को चालू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आतंकी पेट्रोल पंप को धमकी देते घूम रहे हैं लेकिन हम जम्मू कश्मीर की सभी चीजों की हिफाजत करेंगे.
उन्होंने जम्मू कश्मीर के चुनाव का जिक्र करते हुए बताया कि यहां अभी ब्लॉक लेवल के चुनाव हैं जो कि 30 अक्टूबर तक पूरे हो जायेंगे.