नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) सीयूईटी-यूजी के उन उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा, जिन्होंने 13 से 16 मई के बीच एकाउन्टेंसी की परीक्षा दी थी, क्योंकि परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर के कुछ प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की गई थी। यह जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने दी है।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अधिसूचित पाठ्यक्रम और प्रश्न पत्र की रूपरेखा के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए, अकाउंटेंसी पेपर – जिसे 22 मई से लागू किया जाना है – छात्रों को यूनिट पांच के लिए प्रश्नों के दो सेट के बीच चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। शेष सामग्री यूनिट एक से चार को कवर करना जारी रखेगी।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, जो अभ्यर्थी 13 से 16 मई तक पेपर दे चुके हैं, उन्हें या तो अपनी परीक्षा जारी रखने या संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न में फिर से उपस्थित होने का अवसर दिया जाएगा। एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस विकल्प का उपयोग करने की प्रक्रिया के बारे में बताएगा।’’
देश में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए प्रवेश द्वार माने जाने वाले सीयूईटी-यूजी (साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा) में इस साल रिकॉर्ड 13.5 लाख आवेदन आए हैं। यह महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा 8 मई से स्थगित होने के बाद मंगलवार को शुरू हुई।
पिछले साल से पैटर्न में बदलाव करते हुए, परीक्षा केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की जा रही है।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.