scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमलास्ट लाफजम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का विपक्षी नेताओं पर हमला और जादू-टोने की राजनीति

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का विपक्षी नेताओं पर हमला और जादू-टोने की राजनीति

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फीचर फोटो में मीका अजीज ने फ्रांस में हुई भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जी-7 बैठक के इतर गर्मजोशी से हुई मुलाकात को चित्रित किया है.

मंजुल | मिड- डे | ट्विटर

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व में श्रीनगर आए विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के आने पर जोरदार जवाब दिया. इस पर मंजुल तंज कस रहे हैं. चित्रकार यह भी चित्रित कर रहे हैं कि इससे पहले राज्यपाल ने खुद राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर बुलाया था और कहा था कि आकर देख लीजिए अनुच्छेद-370 हटने के बाद सबकुछ सामान्य है.

गोपाल शून्य | बीबीसी न्यूज़ हिंदी

गोपाल शून्य उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में भारत के संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर की तीन मूर्तियां तोड़े जाने पर चित्र के माध्यम से सवाल उठा रहे हैं.

आर प्रसाद | इकोनॉमिक टाइम्स | ट्विटर

आर प्रसाद भाजपा की भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा विपक्षी पार्टियों पर दिए बयान पर तंज कस रहे हैं. प्रज्ञा ने कहा था कि विपक्षी पार्टियां भाजपा नेताओं पर काला जादू कर रही हैं.

नाला पोन्नपा । ट्विटर

नाला पोनप्पा प्लास्टिक बोतलों के एक बार इस्तेमाल को पर्यावरण के लिए खतरा मानते हैं. इसी बात को चित्र के माध्यम से दर्शा रहे हैं.

आलोक निरंतर| सकाल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा भारत सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए देन पर चित्र के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments