scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशपहली बार यात्री ट्रेन कश्मीर पहुंची, छुट्टी से लौट रहे सैनिकों को ले कर आई

पहली बार यात्री ट्रेन कश्मीर पहुंची, छुट्टी से लौट रहे सैनिकों को ले कर आई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले महीने कटरा-श्रीनगर रेल सेवा का उद्घाटन करना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी यात्रा स्थगित हो गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: एक ऐतिहासिक घटना के रूप में, मंगलवार को भारतीय सेना के लगभग 800 सैनिकों ने दिल्ली से श्रीनगर तक रेल यात्रा पूरी की, जो उदमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) के पूरा होने के बाद पहली ऐसी यात्रा थी.

यह यात्रा उन सैनिकों के लिए थी जो छुट्टी पर थे और जम्मू और कश्मीर के लिए उड़ान रद्द होने के कारण अपने स्थानों पर फंसे हुए थे.

रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि ट्रेन दिल्ली से शुरू हुई और कटरा में रुकी.

कटरा में, सैनिकों ने दूसरी ट्रेन पकड़ी और श्रीनगर पहुंचे.

कटरा से श्रीनगर तक की यात्रा 4 घंटे में पूरी हुई.

जनवरी में, एक 22-बोगी वाली ट्रेन कटरा और श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच यात्रा की थी, जो इस लाइन पर अंतिम परीक्षण यात्रा का हिस्सा थी, ताकि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से रेल के जरिए जोड़ा जा सके.

प्राधिकरणों ने मुख्य लाइन पर 85 किमी प्रति घंटे की अधिकतम अनुमत गति और टर्नआउट पर 15 किमी प्रति घंटे की गति को मंजूरी दी है, जो दोनों यात्री और मालवाहन ट्रेनों के लिए है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले महीने कटरा से श्रीनगर खंड का उद्घाटन करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी यात्रा स्थगित हो गई.

कश्मीर को ट्रेन से जोड़ने के लिए इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम 1997 में शुरू हुआ था. हालांकि, भौगोलिक, स्थलाकृतिक और मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण यह कई बार समय सीमा से चूक गया.

कुल 272 किमी लंबी उदमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) परियोजना में से 209 किमी को चरणों में चालू किया गया, जिसमें अक्टूबर 2009 में 118 किमी काजीगुंड-बारामुला खंड, जून 2013 में 18 किमी बनिहाल-काजीगुंड, जुलाई 2014 में 25 किमी उदमपुर-कटरा, और फरवरी पिछले साल 48.1 किमी लंबा बनिहाल-सांगलदान खंड शामिल था, जैसा कि PTI ने रिपोर्ट किया था.

सांगलदान-रेसी खंड की 46 किमी लंबाई का काम भी जून पिछले साल पूरा किया गया था, जिसमें कटरा और रेसी के बीच 17 किमी का खंड बाकी था. और यह खंड दिसंबर 2024 में अंततः पूरा हो गया, जैसा कि घोषणा की गई थी.


यह भी पढ़ें: भुज में संघर्ष ने 1971 की यादें ताज़ा की, जब सैकड़ों महिलाओं ने अपने हाथों से IAF रनवे की मरम्मत की थी


 

share & View comments