scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशकश्मीर पर मध्यस्थता से पीछे हटे ट्रंप, बोले- भारत और पाकिस्तान मिलकर सुलझाएंगे मसला

कश्मीर पर मध्यस्थता से पीछे हटे ट्रंप, बोले- भारत और पाकिस्तान मिलकर सुलझाएंगे मसला

ट्रंप ने इस मुद्दे को पीएम मोदी पर छोड़ दिया है. मोदी ने इसे भारत पाक का द्विपक्षीय मसला बताया और साफ किया कि इस मसले पर दुनिया के किसी देश को कष्ट लेने की जरूरत नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फ्रांस के बिआरित्ज में हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कश्मीर मसले पर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. ट्रंप ने इस मुद्दे को पीएम मोदी पर छोड़ दिया है. जबकि पीएम ने इसे भारत-पाक का द्विपक्षीय मसला बताया और साफ किया कि इस पर दुनिया के किसी देश को कष्ट करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा भारत-अमेरिका लोकतांत्रिक मूल्यों को मानते हैं. दोनों लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर चलने वाले देश हैं. हमारे साझा मूल्य किस प्रकार से दुनिया के लिए काम आ सकते हैं. इस पर हमारी बात होती रहती है.

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित पीएम बोरिस जॉनसन से मुलाकात की थी.

मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुद्दे हैं. दोनों देशों को गरीबी के खिलाफ लड़ना है. दोनों अशिक्षा, बीमारी के खिलाफ लड़ें.

पीएम ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के सारे मुद्दे द्वपक्षीय हैं. इसलिए हम दुनिया को इसके लिए कष्ट नहीं देते हैं. हम मिलकर इसका समाधान भी कर सकते हैं और चर्चा भी कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय समुदाय अमेरिका में भारी मात्रा में निवेश कर रहा है. वह भारतीयों का आदर-सत्कार करने के लिए राष्ट्रपति और अमेरिका की जनता का शुक्रिया अदा करते हैं.

ट्रंप ने कहा, ‘ट्रंप ने कहा कश्मीर में हालात सामान्य हैं. दोनों देश मिलकर ये मसला सुलझा लेंगे मुझे यकीन है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘हमारा आपसी व्यापार लगातार बढ़ रहा है. भारत-अमेरिका व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में काफी तेजी से काम कर रहे हैं.’ कई विषयों पर हम मिलकर काम कर रहे हैं.

विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति से बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस की. गोखले ने कहा, ‘इस मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने पर ज़ेर दिया. दोनों नेताओं ने आर्थिक मुद्दों पर एकसाथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई.’

प्रधानमंत्री ने प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने पर जी-7 की बैठक में जोर दिया. पर्यावरण को लेकर भी प्रधानमंत्री ने बैठक में चिंता जताई.

गोखले ने कहा, ‘जी-7 बैठक के अलावा प्रधानमंत्री ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. नरेंद्र मोदी ने सेनेगल के राष्ट्राध्यक्ष के साथ भी बैठक की.’

गोखले ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई. इस मीटिंग में मुख्य तौर पर उर्जा और व्यापार के बारे में चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने उर्जा के महत्व पर जोर दिया.

कश्मीर के मामले पर गोखले ने कहा, ‘भारत इसे अपना आंतरिक मामला मानता है और इस विषय पर किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहता. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने इस बात को ट्रंप की मौजूदगी में भी कह दिया है.’

 

share & View comments