scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत का निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी बाजार 2024 में बढ़कर 43 अरब डॉलर पर पहुंचा

भारत का निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी बाजार 2024 में बढ़कर 43 अरब डॉलर पर पहुंचा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) भारत का निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी (पीई-वीसी) निवेश वर्ष 2024 में नौ प्रतिशत बढ़कर लगभग 1,600 सौदों के साथ 43 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

वैश्विक प्रबंधन सलाहकार बैन एंड कंपनी की ‘इंडिया प्राइवेट इक्विटी रिपोर्ट 2025’ में बुधवार को यह जानकारी दी गई। इस रिपोर्ट को भारतीय उद्यम एवं वैकल्पिक पूंजी संघ (आईवीसीए) के सहयोग से जारी किया गया। इसके मुताबिक वर्ष 2025 में भी पीई-वीसी के लिए संभावनाएं आशावादी बनी हुई हैं।

इससे पहले के दो वर्षों में पीई-वीसी बाजार में गिरावट आई थी। वर्ष 2024 में आई तेजी मुख्य रूप से वीसी और वृद्धि निवेशों द्वारा संचालित थी, जबकि पीई सौदे स्थिर रहे।

रिपोर्ट कहती है, ”दो साल गिरने के बाद भारत के निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी (पीई-वीसी) निवेश ने 2024 में सुधार दर्ज किया, जो लगभग नौ प्रतिशत बढ़कर 1,600 सौदों के साथ 43 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इस तेजी में पारंपरिक क्षेत्रों का विशेष योगदान रहा।”

इस सुधार ने एशिया-प्रशांत के दूसरे सबसे बड़े पीई-वीसी गंतव्य के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत किया, जिसने कुल निवेश का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया।

भारत की कुल वृद्धि मुख्य रूप से वीसी और वृद्धि निवेशों के जरिये हुई, जबकि पीई निवेश 29 अरब अमेरिकी डॉलर पर स्थिर रहा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments