scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशग्रेटर नोएडा में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं हुआ

ग्रेटर नोएडा में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं हुआ

Text Size:

ग्रेटर नोएडा (उप्र), 30 अप्रैल (भाषा) गौतमबुद्धनगर जिले के थाना ईकोटेक- वन क्षेत्र में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने के बाद वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई जानहानि या कोई जख्मी नहीं हुआ है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार को प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्टरी में आग लगने की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, फैक्टरी में आग लगने से कुछ सामान जल गया, लेकिन घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

इसने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

भाषा सं मनीषा नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments