नई दिल्ली: चुनावी तैयारियों में राष्ट्रवाद का तड़का लगाने के लिए भाजपा अगले महीने से धारा 370 पर एक राष्ट्रव्यापी कैंपेन शुरू करने जा रही है. 1सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान का नाम जनसंपर्क और जनजागरण अभियान दिया गया है. इस अभियान के तहत फिल्म ,क्रिकेट, संगीत ,कला ,राजनीति की 2000 नामी गिरामी हस्तियों से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद और जेपी नड्डा उनके घर जाकर मिलेगें. बाकी हस्तियों से मोदी सरकार में शामिल मंत्री और पार्टी महासचिव घर जाकर धारा 370 पर जनजागरण फैलाने का अनुरोध करेंगें.
भाजपा स्वच्छ भारत अभियान पर ऐसा ही अभियान 2017-2018 में कर चुकी है और इस अभियान को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से बड़ा बनाने का फैसला किया गया है.
भाजपा इसके साथ देशभर में अनुच्छेद 370 पर राष्ट्रवाद का अलख जगाने के लिए 35 बड़ी और 370 छोटी बैठकें अलग अलग राज्यों में करेगी.
दो भागों में बांटा अभियान
पूरे अभियान को दो भागों में बांटा गया है. समाज में जनमत बनाने वाली हस्तियों से मिलकर समर्थन मांगने वाले जनसम्पर्क अभियान की कमान पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को दी गई है और 400 छोटी बड़ी रैली के ज़रिये जनता में सीधे जनमत बनाने की कमान जलसंसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को सौंपी गयी है. 12 सदस्यीय टीम में शामिल अभियान समिति के सहसंयोजक राष्ट्रीय सचिव सत्या कुमार बतातें हैं, ‘अनुच्छेद 370 को खत्म कर मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है, यह संदेश पूरे देशभर में एक सुर में जाना चाहिये और ज़ाहिर है जहां चुनाव होने हैं वहां और प्रमुखता से हम इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगें.’
अभियान से जुड़े एक और सदस्य नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘इस अभियान की थीम लाईन ‘एक देश एक संविधान’ रखा गया है. चुनावी राज्यों में जनता तक यह बात पहुंचनी चाहिये कि जिस काम को नेहरू, इंदिरा, राजीव नहीं कर पाए उस जम्मू-कश्मीर को भारत में पूरी तरह से मिलाने का काम मोदी-शाह ने कर दिखाया है.’
‘चूंकि इसी समय सितंबर के महीने में चुनाव प्रचार ज़ोरों पर होगा तो चुनाव का मुख्य बिंदु मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला होगा.’
मोदी शाह का संदेश सही तरीके से जनता के बीच पहुंचे इसके लिए राज्य स्तर और मंडल स्तर पर अलग कमेटियां भी बनाई जा रही हैं. यह कमेटियां स्थानीय भाषा में अनुच्छेद 370 पर बुकलेट छापकर अलग-अलग समूहों में वितरित करने का काम करेंगी .
यही नहीं राज्यों में रैली और सेमीनार की जगह अलग से प्रदर्शनी लगाई जाएगी. सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए अलग टीम बनाई जाएगी और सारा प्रचार अभियान एक साथ चले इसके लिए एक राष्ट्रीय कंट्रोल रूम दिल्ली में बनाया जाएगा .
अभियान की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पीएमओ को भेजने का निर्देश हर राज्य ईकाई को भेजा गया है. तो कुल मिलाकर चुनावी कैपेंन में राष्ट्रवाद का तड़का लगाकर राजनैतिक फायदा उठाने की तैयारी पूरी हो चुकी है .