नई दिल्ली: लगातार वीडियो पर अपने संरेडर किए जाने पर बयान दे रहे बिहार के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने गुरुवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी. अनंत सिंह के घर से बिहार पुलिस ने एके-47 बरामद की थी. उसके बाद से ही वो गायब थे. पुलिस ने सिंह के खिलाफ यूएपीए के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की थी. जबसे अनंत गायब हुए तभी से उन्होंने दो वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला था.
साकेत कोर्ट में सरेंडर की अर्जी जमा किए जाने के बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को अनंत सिंह से जुड़े सभी मामलों की जानकारी जुटाने के आदेश दिए हैं. जानकारी जुटाने के लिए कोर्ट ने पुलिस को आधे घंटे का समय दिया. दिल्ली पुलिस अब अनंत सिंह से पूछताछ करेगी.
अनंत सिंह के घर से पुलिस ने हथियार बरामद किया तभी से पुलिस उनके कई स्थानों पर दबिश डाल चुकी है लेकिन वो बचते रहे. पुलिस पिछले कई दिनों से अनंत सिंह को ढूंढ रही थी. फरार होने के बाद अनंत सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही सरेंडर कर देंगे. वीडियो में जनता दल (युनाइटेड) के दो नेताओं और एक आइपीएस अधिकारी पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया था. उन्होंने कहा था कि इन लोगों ने ही साजिश रचकर एक रिश्तेदार के जरिए घर में हथियार रखवाए थे. गौरतलब है कि सिंह इससे पहले भी दो वीडियो जारी कर अदालत में समर्पण करने की बात रख चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि विधायक अनंत सिंह के पैतृक मोकामा के गांव नदवां स्थित उनके आवास में पुलिस ने 16 अगस्त को छापेमारी कर एक एके-47 राइफल और जिंदा कारतूस तथा दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे. 17 अगस्त की रात पटना स्थित विधायक के सरकारी आवास पर दबिश दी गई, तब तक विधायक फरार हो गए थे. इसके बाद से विधायक को पुलिस खोज रही थी.
Delhi's Saket court has directed Delhi Police to collect all information & case detail against Bihar MLA Anant Singh. Police has been given 30 minutes time. Delhi Police is now questioning Anant Singh. The MLA has today moved a surrender application in the Saket Court https://t.co/aOOMwvNdvz
— ANI (@ANI) August 23, 2019
विधायक की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल का भी गठन किया गया था.
कौन है अनंत सिंह
अनंत सिंह बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक हैं. सिंह जनता दल(यू) के सदस्य भी रह चुके हैं. सिंह पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जेडीयू के टिकट पर 2005 में अनंत सिंह मोकामा से विधायक चुने गए थे. 2 सितंबर 2015 को सिहं ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) छोड़ दी थी. इसके पीछे कारण यह था कि जेडीयू ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन कर लिया था.
उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह का पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नजदीकी संबंध थे. वह जद (यू) के विधायक भी रह चुके हैं. 2015 विधानसभा चुनाव से पहले वह जद (यू) से अलग हो गए थे. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जद (यू) के ललन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.