scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशपोप फ्रांसिस का कार्यकाल एक बेहतर विश्व बनाने की प्रतिबद्धता वाला रहा : जयशंकर

पोप फ्रांसिस का कार्यकाल एक बेहतर विश्व बनाने की प्रतिबद्धता वाला रहा : जयशंकर

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पोप फ्रांसिस के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका सहृदय होना और एक बेहतर विश्व बनाने की प्रतिबद्धता को लेकर पोप के रूप में उनके कार्यकाल को याद रखा जाएगा।

फ्रांसिस, लगभग 1,300 वर्षों में पहले गैर-यूरोपीय पोप थे। उनका सोमवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पोप फ्रांसिस के निधन से दुखी हूं। पोप के रूप में उनका कार्यकाल एक बेहतर विश्व बनाने के प्रति उनकी करुणा और प्रतिबद्धता वाला रहा।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘पोप फ्रांसिस के निधन से मैं काफी दुखी हूं। उन्हें समाज, विशेष रूप से गरीबों और हाशिये पर मौजूद लोगों के लिए उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए याद किया जाएगा।’’

सिंह ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं दुनिया भर के उन लाखों लोगों के साथ हैं जो उनके निधन पर शोक संतप्त हैं।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments