scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशपुलिस ने 'मादक पदार्थ मामले' में मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको से पूछताछ टाली

पुलिस ने ‘मादक पदार्थ मामले’ में मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको से पूछताछ टाली

Text Size:

कोच्चि, 20 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने नोटिस जारी करने के बावजूद कथित तौर पर मादक पदार्थों के उपयोग के मामले में सोमवार को मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको से पूछताछ नहीं करने का फैसला किया है।

उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में शनिवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि हालांकि पहले उन्हें 21 अप्रैल को जांच टीम के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश देते हुए नोटिस भेजा गया था, लेकिन बाद में अभिनेता को सूचित किया गया कि जांच के इस चरण में उनकी उपस्थिति आवश्यक नहीं है।

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त पुट्टा विमलादित्य ने जांच की समीक्षा के लिए सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) के साथ बैठक निर्धारित की है।

पुलिस ने बताया कि बैठक के बाद आगे की पूछताछ पर निर्णय लिया जाएगा।

चाको को एक घटना से संबंधित लगभग चार घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। वह कथित तौर पर मादक पदार्थों की छापेमारी के दौरान कोच्चि के एक होटल से भाग गए थे।

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि चाको को प्राथमिकी में प्रथम आरोपी बनाया गया है, जबकि मलप्पुरम निवासी अहमद मुर्शाद को दूसरा आरोपी बनाया गया है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments