scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतएनारॉक ने विक लुल्ला को कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया

एनारॉक ने विक लुल्ला को कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट परामर्श कंपनी एनारॉक ग्रुप ने विक लुल्ला को कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। वह अमेरिका में वाणिज्यिक पट्टे और परामर्श सेवाओं को देखेंगे।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि विक लुल्ला को 25 साल से अधिक नेतृत्व का अनुभव है, जिसमें वैश्विक वाणिज्यिक रियल एस्टेट लेनदेन और सलाहकार क्षेत्र में एक दशक का अनुभव शामिल है।

इससे पहले, विक लुल्ला नाइट फ्रैंक कॉरपोरेट रियल एस्टेट सर्विसेज (अमेरिका) में अध्यक्ष थे, जहां वे कंपनी का बाजार विस्तार कर रहे थे और ‘फॉर्च्यून 500’ के ग्राहकों के लिए प्रमुख लेनदेन देख रहे थे।

कंपनी के वाणिज्यिक पट्टा और सलाहकार खंड के प्रबंध निदेशक पीयूष जैन ने कहा, ‘‘कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में वाणिज्यिक पट्टे और सलाहकार खंड में प्रवेश किया था और हमारे ग्राहकों ने इस रुख की सराहना की है। इसीलिए हमने बेहतर समाधान उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाया है…।’’

उन्होंन कहा, ‘‘इसके अलावा, इस वर्ष टीम के आकार को 100 से अधिक पेशेवरों तक बढ़ाने के लक्ष्य के साथ, हमने पश्चिम एशिया और सिंगापुर में कार्यालय टीमों की भी योजना बनाई है ताकि उन कंपनियों को सेवाएं दी जा सके जो भारत में अपनी उपस्थिति स्थापित करना चाहती हैं।’’

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments