scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशमहंगाई को लेकर 17 अप्रैल को केंद्र सरकार के खिलाफ बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

महंगाई को लेकर 17 अप्रैल को केंद्र सरकार के खिलाफ बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Text Size:

बेंगलुरु, 10 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस महंगाई और भाजपा की ‘जनाक्रोश यात्रा’ का मुकाबला करने के लिए 17 अप्रैल को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार बताया।

कांग्रेस ने कर्नाटक भाजपा की 16 दिवसीय ‘जनाक्रोश यात्रा’ के जवाब में यह घोषणा की है। भाजपा ने कर्नाटक में आवश्यक वस्तुओं की कीमत में वृद्धि, मुसलमानों के कथित तुष्टीकरण और दलितों के कल्याण के लिए निर्धारित धन का कथित तौर पर किसी दूसरी जगह इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनाक्रोश यात्रा निकाली है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, ‘हमें भाजपा को जवाब देना है। इसलिए, 17 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, एआईसीसी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और मेरे नेतृत्व में हम भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ जनाक्रोश प्रदर्शन करेंगे। तालुका और जिला स्तर के विरोध प्रदर्शनों के बारे में हम बाद में सूचित करेंगे।’

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और महंगाई तथा प्रदेश भाजपा के रुख की निंदा करेगी।

उन्होंने कहा, ‘भाजपा हमारी सरकार के खिलाफ जनाक्रोश की बात कर रही है, लेकिन वास्तव में लोग मुफ्त बस सेवा, मुफ्त बिजली, मुफ्त 10 किलोग्राम चावल तथा महिलाओं के खातों में 2,000 रुपये प्रति माह जमा कराए जाने जैसी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। हमने सर्वेक्षण कराया है, लोग खुश हैं।’

केंद्र सरकार ने सोमवार को रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी बढ़ोतरी की और पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, लेकिन खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments