(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, नौ अप्रैल (भाषा) भारत और नेपाल ने बुधवार को कृषि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारतीय दूतावास की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेपाल के कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री राम नाथ अधिकारी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते का उद्देश्य फसल उत्पादकता, फसल कटाई के बाद का प्रबंधन, कृषि-विपणन प्रणाली और जलवायु-सहिष्णु और टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग को मजबूत करना है।
भारत के कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘समझौता ज्ञापन खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, किसानों की आजीविका को ऊपर उठाने और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ कृषि की दिशा में काम करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
