scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशपुलिस के पहुंचने से पहले ही पीलीभीत के अपने आश्रम से भागा हरियाणा का इनामी अपराधी

पुलिस के पहुंचने से पहले ही पीलीभीत के अपने आश्रम से भागा हरियाणा का इनामी अपराधी

Text Size:

पीलीभीत (उप्र), आठ अप्रैल (भाषा) पीलीभीत जिले के गजरौला थाना इलाके में असम राजमार्ग के पास एक आश्रम का संचालन करने वाला हरियाणा का बदमाश हरियाणा पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही भाग निकला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि इनामी अपराधी के गजरौला के एक गांव में आश्रम संचालन करने की जानकारी पुलिस को मिली। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, फिलहाल आरोपी फरार है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी का असली नाम विभोर वत्रा है और वह हरियाणा के पंचकुला के सेक्टर-चार का रहने वाला है। उसके विरुद्ध 2014 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था। हरियाणा पुलिस ने 2015 में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया और 2016 में पंचकुला की एक अदालत ने उसे स्थायी भगोड़ा घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, अपराधी विभोर पिछले चार साल से पीलीभीत में स्वामी का भेष धारण कर रह रहा था। वह महीने में कुछ दिन ही इस आश्रम में रहता था। उसका उत्तराखंड के चंपावत में भी एक आश्रम है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आश्रम संचालन के दौरान उसकी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों के कई वरिष्ठ नेताओं से नजदीकियां थीं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के पंचकुला जिले की पुलिस ने सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस से संपर्क कर आश्रम पर छापा मारा।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments