(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मशहूर अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने लोगों में देशभक्ति की भावना जगाकर उनके दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है।
देशभक्ति पर आधारित ‘शहीद’, ‘उपकार’ एवं ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय के कारण ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता एवं फिल्मकार मनोज कुमार का शुक्रवार को तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मशहूर अभिनेता मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा से भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया और लोगों में देशभक्ति की ज्वाला जगाकर उनके दिलों पर अमिट छाप छोड़ी।’’
गृह मंत्री ने कहा कि कुमार फिल्म निर्माताओं की नयी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘उनके शोक संतप्त परिवार, मित्रों और लाखों प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’
दिग्गज अभिनेता के निधन पर कई अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मशहूर अभिनेता-फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनका निधन सिनेमा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन से दुखी हूं। अपनी देशभक्ति आधारित फिल्मों के लिए प्रसिद्ध और ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने मातृभूमि के प्रति समर्पण का विचार प्रस्तुत किया। उनका निधन हमारे सिनेमा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।’’
भाषा योगेश सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.