scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतपीएफसी ने छत्तीसगढ़ में ईस्ट रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए 3,517 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया

पीएफसी ने छत्तीसगढ़ में ईस्ट रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए 3,517 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पीएफसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने छत्तीसगढ़ में ईस्ट रेल कॉरिडोर परियोजना को लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड (सीईआरएल) को 3,517 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया है।

पीएफसी ने बयान में कहा कि सीईआरएल, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), इरकॉन और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सीएसआईडीसीएल) का एक संयुक्त उद्यम है।

पीएफसी ने कहा कि 3,516.68 करोड़ रुपये के सावधि ऋण के लिए ऋण दस्तावेज 28 मार्च, 2025 को निष्पादित किए गए।

निर्माणाधीन रेल परियोजना को मुख्य रूप से आसपास के कई कोयला खदानों से कोयले के परिवहन और उन्हें ताप बिजली संयंत्र से जोड़ने के लिए विकसित किया जा रहा है।

बिजली मंत्रालय के तहत आने वाली पीएफसी, एकीकृत विद्युत विकास योजना, अल्ट्रा मेगा विद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए एक नोडल एजेंसी है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments