चुराचांदपुर, 31 मार्च (भाषा) असम राइफल्स ने सोमवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में दो आईईडी और 19 जिलेटिन छड़ बरामद कीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दोनों आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहला विस्फोटक और जिलेटिन छड़ चुराचांदपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक गांव में मिलीं और दूसरा आईईडी एक पुलिया के पास सड़क किनारे बरामद हुआ।
मणिपुर में मई 2023 से मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच जारी जातीय हिंसा में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.