scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशमिजोरम में मुस्लिम समुदाय ने उत्साह के साथ ईद मनाई

मिजोरम में मुस्लिम समुदाय ने उत्साह के साथ ईद मनाई

Text Size:

आइजोल, 31 मार्च (भाषा) मिजोरम में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में उत्साह के साथ ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया। यह त्योहार रमजान के महीने के समाप्त होने का प्रतीक है।

मुस्लिम श्रद्धालुओं में अधिकतर प्रवासी श्रमिक थे। उन्होंने ईसाई बहुल राज्य में मस्जिदों और निर्दिष्ट स्थानों पर नमाज अदा की।

मुख्य समारोह आइजोल के वैवाकवन के पास संयुक्त ‘यंग मिजो एसोसिएशन’ (वाईएमए) के खेल के मैदान में आयोजित किया गया, जहां 3,000 से अधिक लोगों ने नमाज अदा की।

इस अवसर पर लोगों ने उपहारों का आदान-प्रदान किया तथा पारंपरिक परिधान पहने।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments