scorecardresearch
Tuesday, 14 October, 2025
होमदेशअर्थजगतएक्सेंचर ने दूसरी तिमाही में 16.7 अरब डॉलर का राजस्व कमाया

एक्सेंचर ने दूसरी तिमाही में 16.7 अरब डॉलर का राजस्व कमाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा और परामर्शक कंपनी एक्सेंचर का दिसंबर-फरवरी की अवधि में राजस्व सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 16.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। यह कंपनी के 16.2 अरब डॉलर से 16.8 अरब डॉलर के अनुमान के अनुरूप है।

आयरलैंड मुख्यालय वाली इस कंपनी ने अपने पूरे साल के राजस्व वृद्धि परिदृश्य की निचली सीमा को स्थानीय मुद्रा में पहले के 4-7 प्रतिशत से 5-7 प्रतिशत कर दिया है।

एक्सेंचर सितंबर-अगस्त वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए राजस्व 16.66 अरब डॉलर रहा, जो अमेरिकी डॉलर में पांच प्रतिशत और स्थानीय मुद्रा में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘तिमाही के दौरान विदेशी मुद्रा प्रभाव लगभग नकारात्मक 3.0 प्रतिशत था, जबकि कंपनी की पहली तिमाही की जारी आय में नकारात्मक 2.5 प्रतिशत की धारणा दी गई थी।’

एक्सेंचर को 2024-25 की तीसरी तिमाही में 16.9 अरब डॉलर से 17.5 अरब डॉलर के बीच राजस्व की उम्मीद है।

तिमाही के अंत में वैश्विक स्तर पर कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 8,01,000 से अधिक थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments