जयपुर, 17 मार्च (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान महिला इकाई की नवनियुक्त अध्यक्ष सारिका सिंह ने सोमवार को औपचारिक रूप से पदभार संभाल लिया।
कांग्रेस की महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सह प्रभारी रित्विक मकवाना, सेवादल प्रमुख हेम सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विधायक इंदिरा मीना और डॉ. शिखा मील बराला समेत अन्य नेता इस दौरान मौजूद रहे।
कुचामन शहर से ताल्लुक रखने वाली सारिका सिंह 20 फरवरी को अध्यक्ष के रूप में नामित किये जाने से पहले महिला शाखा की सचिव थी।
भाषा कुंज जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.