scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशअरुणाचल पुलिस ने असम से तीन किशोरियों को बचाया

अरुणाचल पुलिस ने असम से तीन किशोरियों को बचाया

Text Size:

ईटानगर, 14 मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने असम के दुलियाजान से लापता तीन किशोरियों को बचाया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मिहिन गाम्बो ने बताया कि 14 से 15 वर्ष की आयु की ये किशोरी तिनसुकिया जाने के इरादे से दुलियाजान से ट्रेन में सवार हुईं, लेकिन गलती से 12 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गईं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने किशोरियों को ढूंढ निकाला और उन्हें नाहरलगुन स्थित ओजू शेल्टर होम में सुरक्षित आश्रय प्रदान किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने दुलियाजान पुलिस से संपर्क किया और उनके माता-पिता का पता लगा लिया गया।

उन्होंने बताया कि किशोरियों को शुक्रवार को पापू हिल्स पुलिस थाने में औपचारिक रूप से उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।

भाषा

योगेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments