नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) यूरोपीय संघ (ईयू) ने रूस के साथ 30 दिन के युद्धविराम के लिए तैयार होने के यूक्रेन के फैसले का बुधवार को स्वागत किया।
यूक्रेन ने सऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिका के साथ मंगलवार को हुई बातचीत में रूस के साथ 30 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव दिया। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रूस इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा या नहीं, क्योंकि क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका से बातचीत के निष्कर्षों के बारे में जानकारी मिलने का इंतजार कर रहा है।
सत्ताइस देशों के समूह ईयू ने कहा कि वह यूक्रेन, अमेरिका और अन्य साझेदारों के साथ भावी कदमों को समर्थन देने में अपनी ‘‘पूर्ण भूमिका’’ निभाने के लिए तैयार है।
ईयू के विदेश एवं सुरक्षा नीति मामलों के प्रतिनिधि काजा कालास ने कहा कि यूरोपीय संघ ‘‘सऊदी अरब में हुई बैठक के बाद यूक्रेन और अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त बयान का स्वागत करता है, जिसमें युद्धविराम समझौते का प्रस्ताव भी शामिल है।’’
उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ यूक्रेन, अमेरिका और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर भावी कदमों का समर्थन करने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
भाषा पारुल नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.