scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ऑडिट के बाद 765 स्कूल भवन और 11 पुल असुरक्षित घोषित: उपमुख्यमंत्री

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ऑडिट के बाद 765 स्कूल भवन और 11 पुल असुरक्षित घोषित: उपमुख्यमंत्री

Text Size:

जम्मू, आठ मार्च (भाषा) उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को विधानसभा में बताया कि 765 स्कूल भवनों और 11 पुलों को असुरक्षित घोषित किया गया है, जबकि 371 अन्य पुलों में मरम्मत की आवश्यकता पाई गई।

लोक निर्माण (सड़क एवं भवन विभाग) के प्रभारी मंत्री चौधरी ने विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के विधायक शमीम फिरदौस के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोक निर्माण (सड़क एवं भवन विभाग) ने 20 साल पहले बने 382 पुलों का सुरक्षा ऑडिट पूरा कर लिया है। इस ऑडिट के दौरान 11 पुल असुरक्षित पाए गए, जबकि 250 पुलों को ज्यादा मरम्मत की जरूरत है और 121 पुलों को मामूली मरम्मत की आवश्यकता है।’

उन्होंने कहा कि असुरक्षित पुलों को बंद कर दिया गया है और उनका पुनर्निर्माण कार्य जारी है, जबकि अन्य पुलों की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

चौधरी ने बताया कि विभाग ने 10 वर्ष पहले निर्मित सभी पुलों का सुरक्षा ऑडिट भी शुरू कर दिया है, जो प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत हर साल स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट कराया जाता है और यह एक नियमित प्रक्रिया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने 765 असुरक्षित भवनों की पहचान की है, जिनका उपयोग किसी भी शिक्षण उद्देश्य के लिए नहीं किया जाता है और उचित औपचारिकताओं का पालन करने के बाद बड़ी संख्या में ऐसे भवनों को ध्वस्त किया जा रहा है।

भाषा

योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments