नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स घुटने की चोट के कारण आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं जिससे गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश मुंबई इंडियंस में उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं।
बॉश (30 वर्ष) ने 86 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 59 विकेट लिए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 81 है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में पदार्पण नहीं किया है। लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका 2020 में मुंबई इंडियंस केप टाउन के खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस अभियान के दौरान 11 विकेट लिए।
एमआई ने एक बयान में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स चोट के कारण आगामी टाटा आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और मुंबई इंडियंस ने उनके स्थान पर उनके हमवतन कॉर्बिन बॉश को अनुबंधित किया है। ’’
पिछले साल पदार्पण करने के बाद एक टेस्ट और दो वनडे में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले बॉश को चोटिल एनरिक नॉर्किया की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देश की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।
वह पहले राजस्थान रॉयल्स में नेट गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा थे।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.