scorecardresearch
Tuesday, 4 March, 2025
होमदेशनागरिक उड्डयन मंत्री ने हवाई अड्डा अवसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा की

नागरिक उड्डयन मंत्री ने हवाई अड्डा अवसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने मंगलवार को हवाई अड्डा से जुड़ी अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नायडू ने कहा कि सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण समय पर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागरिक उड्डयन बाजारों में से एक है। देश में बढ़ते हवाई यातायात के बीच हवाई अड्डों की संख्या बढ़ रही है। भारत में फिलाहल 159 से अधिक हवाई अड्डे काम कर रहे हैं।

भाषा

संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments