scorecardresearch
Tuesday, 4 March, 2025
होमदेशघिलोठ औद्योगिक क्षेत्र में विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी जे4एस

घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र में विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी जे4एस

Text Size:

जयपुर, चार मार्च (भाषा) ग्लास और मोबिलिटी क्षेत्र की कंपनी जे4एस ने अपनी नयी सिरेमिक ग्लास विनिर्माण इकाई के लिए राजस्थान के अलवर में घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र को चुना है।

एक अधिकारी ने बताया कि जे4एस ने राजस्थान को कई अन्य राज्यों पर तरजीह दी है। उन्होंने दावा किया कि कंपनी ने यह निर्णय राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) की कुशल भूमि आवंटन प्रक्रिया के मद्देनजर किया है।

अधिकारी के मुताबिक, जे4एस के अनुरोध के 30 दिन के भीतर उसे 12.22 एकड़ भूमि आवंटित की गई।

उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा, “निवेशकों की जरूरतों को समझना और उनके अनुरूप समाधान पेश करना महत्वपूर्ण है। हमारी टीम ने निवेश प्रस्ताव पर तुरंत और पारदर्शी तरीके से कार्रवाई की है।”

रीको की प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णकार ने कहा, “सरकारी विभागों के कामकाज की गति निवेशकों को आकर्षित करने और उन्हें बनाए रखने में महत्वपूर्ण है।”

जे4एस के प्रबंध निदेशक सौरव कपूर ने एक बयान में बताया कि कंपनी इस परियोजना में 250 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जिससे 500 नये रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

बयान के अनुसार, रीको इस इकाई को चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 220 किलोवाट का उपकेंद्र स्थापित कर रहा है। इसमें कहा गया है कि प्रस्तावित इकाई में उत्पादन 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments