scorecardresearch
Tuesday, 4 March, 2025
होमदेशअमित शाह सात मार्च को तमिलनाडु से सीआईएसएफ तटीय साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे

अमित शाह सात मार्च को तमिलनाडु से सीआईएसएफ तटीय साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 6553 किलोमीटर की यात्रा तय करने वाली साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।

सीआईएसएफ के 56वें ​​स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित यह साइकिल रैली देश के पश्चिमी और पूर्वी समुद्री तटों से होकर गुजरेगी जिसके तहत यह पश्चिमी भाग में 3,775 किलोमीटर तथा पूर्वी भाग में 2,778 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इस रैली में अर्धसैनिक बल के कुल 125 साइकिल चालक भाग लेंगे, जिनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं। यह साइकिल रैली सात मार्च को एक साथ गुजरात और पश्चिम बंगाल से शुरू होगी और करीब 25 दिनों बाद 31 मार्च को कन्याकुमारी में इसका समापन होगा।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक पद्माकर रानीपसे ने संवाददाताओं को बताया कि शाह सात मार्च को तमिलनाडु के रानीपेट जिले के थक्कोलम में सीआईएसएफ दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह साइकिल रैली को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।

सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अजय दहिया ने कहा, ‘सीआईएसएफ तटीय साइक्लोथॉन 2025 का आयोजन तटीय सुरक्षा को बढ़ाने और स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने के विचार से किया गया है। तटीय सुरक्षा हमारे देश के लिए सर्वोपरि है और सीआईएसएफ 12 प्रमुख बंदरगाहों एवं एक छोटे बंदरगाह पर यह कार्य कर रहा है।’

डीआईजी ने बताया कि साइकिल रैली का विषय ‘सुरक्षित तट, समृद्ध भारत’ है।

भाषा

योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments