scorecardresearch
Monday, 3 March, 2025
होमदेशआनंद पर्वत इलाके में पानी की टंकी फटने से मां-बेटा घायल

आनंद पर्वत इलाके में पानी की टंकी फटने से मां-बेटा घायल

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत कैंप क्षेत्र में सोमवार सुबह एक मकान की छत पर पानी की टंकी फटने से एक महिला और उसके बेटे के सिर में चोटें आईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार सुबह 5:22 बजे मिली, जब टिन शेड के ऊपर रखी पानी की टंकी फट जाने से दो लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के समय जया (60) और निजाम (35) घर में थे। दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), (मध्य), एम हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘दो लोग घायल हो गए और उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।’’

कैंप की निवासी पूजा ने बताया कि जया और निजाम बाहर नहीं निकल पाए और अधिकारियों को बार-बार फोन करने के बावजूद कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘‘हम माचिस की डिब्बी के आकार के घरों में रहते हैं, जहां ऐसी स्थिति में भागने के लिए भी जगह नहीं होती। वे अपने घरों में फंस गए थे और भाग नहीं सके।’’

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments