scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशलाडकी बहिन योजना की फरवरी की किस्त महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जारी की जाएगी: मंत्री

लाडकी बहिन योजना की फरवरी की किस्त महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जारी की जाएगी: मंत्री

Text Size:

मुंबई, तीन मार्च (भाषा) महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत फरवरी का भत्ता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लाभार्थियों के खाते में जमा किया जाएगा।

विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में तटकरे ने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना 2.5 करोड़ महिलाओं तक पहुंच चुकी है और पिछले महीने 2.35 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को भत्ता मिल चुका है।

तटकरे ने कहा कि मार्च की किस्त 26 मार्च को बजट सत्र की समाप्ति से पहले वितरित कर दी जाएगी, जबकि फरवरी का भत्ता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) की पूर्व संध्या पर लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा।

सहायता राशि को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये करने के सरकार के चुनावी वादे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस बारे में फैसला करेंगे।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments