चेन्नई, तीन मार्च (भाषा) अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन एवं उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन को मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश की परीक्षा ‘नीट’ (एनईईटी) को रद्द कराने के लिये उनकी पार्टी के ‘रहस्य’ का खुलासा करना चाहिये ।
विपक्ष के नेता ने आग्रह किया कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उन्हें यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि द्रमुक ने नीट रद्द करने लेकर इस मुद्दे पर झूठ बोला था और उन्हें इससे संबंधित मौतों को कम से कम अब से रोकने के लिए कार्य करना चाहिए।
नीट परीक्षा के भय के कारण प्रदेश के विल्लुपुरम जिले के तिन्दीवनम में एक छात्रा – इन्दुमती – की मौत पर शोक जताते हुये पलानीस्वामी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवदेना जतायी।
पलानीस्वामी कथित ‘नीट गोपनीय-राजनीतिक ड्रामा’ को लेकर द्रमुक पर निशााना साधते रहे हैं। उन्होंने दो मार्च को थेनी में एक सार्वजनिक बैठक में मांग की कि नीट को लेकर छात्रा की मौत की जिम्मेदारी द्रमुक शासन ले ।
पलानीस्वामी ने द्रमुक को झूठी उम्मीद जगा कर कथित तौर पर छात्रों को ‘भ्रम’ में रखने के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने नीट को रद्द करने के लिए द्रमुक के पास कोई ‘रहस्य’ होने का दावा किया था ।
प्रदेश में 2021 में सत्ता संभालने के बाद से द्रमुक अब तक अपने ‘नीट रहस्य’ का खुलासा नहीं कर सका है।
पलानीस्वामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बाप और बेटे को तत्काल नीट के रहस्य का खुलासा करना चाहिये। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें यह स्वीकार कर लेना चाहिये कि द्रमुक ने (इस मुद्दे पर) झूठ बोला है।।’’
भाषा रंजन मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.