scorecardresearch
Monday, 3 March, 2025
होमदेशवामपंथी नेताओं को धमकाने के आरोप में तृणमूल के प्रदेश संयोजक पी वी अनवर के खिलाफ मामला दर्ज

वामपंथी नेताओं को धमकाने के आरोप में तृणमूल के प्रदेश संयोजक पी वी अनवर के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), दो मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश संयोजक पी वी अनवर के खिलाफ कुछ दिन पहले कुछ वामपंथी नेताओं के खिलाफ ‘‘धमकी भरी टिप्पणी’’ करने के सिलसिले में रविवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय माकपा नेता की शिकायत पर एडक्कारा थाने में अनवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नेता ने आरोप लगाया था कि पूर्व विधायक ने हाल ही में एक भाषण में क्षेत्र में शांति में खलल डालने और अशांति पैदा करने की धमकी दी थी।

अनवर ने 25 फरवरी को एक भाषण में दावा किया था कि कुछ वामपंथी नेता अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उन पर और यूडीएफ कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

उन्होंने आरोप लगाया था कि वामपंथी नेताओं ने शराब और नशीले पदार्थ मुहैया कराकर पार्टी कार्यकर्ताओं को उन पर और यूडीएफ कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए भेजा था।

अनवर ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘यदि आप ऐसा करेंगे, तो हम आपके घर आएंगे और आपका सिर फोड़ देंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपना ध्यान रखें।’’

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments