scorecardresearch
Sunday, 2 March, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत की लॉजिस्टिक लागत में कमी लाने की योजना में सीडब्ल्यूसी की भूमिका अहम: प्रल्हाद जोशी

भारत की लॉजिस्टिक लागत में कमी लाने की योजना में सीडब्ल्यूसी की भूमिका अहम: प्रल्हाद जोशी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) सरकार का लक्ष्य लॉजिस्टिक लागत को वर्तमान 13-14 प्रतिशत से घटाकर वैश्विक मानकों के अनुसार लगभग आठ प्रतिशत तक लाना है, तथा केन्द्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) इस राष्ट्रव्यापी परिवर्तन प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सीडब्ल्यूसी के 69वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए कहा, “राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति और पीएम गति शक्ति कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ हमारा लक्ष्य लॉजिस्टिक्स लागत को मौजूदा 13-14 प्रतिशत से घटाकर वैश्विक मानकों के अनुसार लगभग आठ प्रतिशत तक लाना है।”

उन्होंने कहा, “एक अग्रणी भंडारण संगठन के रूप में सीडब्ल्यूसी आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास और दक्षता वृद्धि के माध्यम से इन उद्देश्यों का समर्थन करने के लिए तैयार है।”

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 1957 में स्थापित सीडब्ल्यूसी 700 से अधिक गोदामों के व्यापक नेटवर्क और 148.29 लाख टन की परिचालन भंडारण क्षमता के साथ एक गतिशील लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता के रूप में विकसित हुआ है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments